इस्लामाबाद, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। पेशावर के एक स्कूल के बच्चों पर पाकिस्तानी तालिबान के सबसे वीभत्स आतंकवादी हमले के एक मुख्य संदिग्ध को इटली ने पाकिस्तान को सौंप दिया है।
इस्लामाबाद, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। पेशावर के एक स्कूल के बच्चों पर पाकिस्तानी तालिबान के सबसे वीभत्स आतंकवादी हमले के एक मुख्य संदिग्ध को इटली ने पाकिस्तान को सौंप दिया है।
आर्मी पब्लिक स्कूल पर यह हमला बीते साल दिसंबर में हुआ था। पाकिस्तान के इतिहास के इस सबसे वीभत्स हमले में 150 लोग मारे गए थे जिनमें अधिकांश स्कूली बच्चे थे।
इस मामले के मुख्य संदिग्ध उस्मान गनी को इंटरपोल की मदद से पकड़ा गया है। उसे इटली से गुरुवार को एक निजी विमान से पाकिस्तान भेजा गया। संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) के अधिकारियों ने उसे इस्लामाबाद के बेनजीर भुट्टो अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अपनी हिरासत में ले लिया है।
एफआईए के एक अधिकारी ने बताया कि स्कूल हमले के मामले में पकड़े गए एक अन्य संदिग्ध ने बताया था कि उस्मान 16 दिसंबर के हमले के बाद इटली भाग गया था।
अधिकारी ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा के स्वाबी जिले के रहने वाले उस्मान पर कई और देश विरोधी गतिविधियों में भी शामिल होने का आरोप है।
सेना के प्रवक्ता लेफ्टिनेंट जनरल आसिम बाजवा ने बताया था कि स्कूल हमले के मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इन सभी का ताल्लुक प्रतिबंधित तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान से है।
पाकिस्तानी सुरक्षा अधिकारियों का कहना है कि स्कूल हमले का मास्टरमाइंड मुल्ला फजलुल्लाह है। स्वात घाटी में आतंकवाद विरोधी कार्रवाई की वजह से वह भागकर अफगानिस्तान चला गया है। अफगानिस्तान इस बात से इनकार करता है।