Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/load.php on line 926

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826

Deprecated: Function get_magic_quotes_gpc() is deprecated in /home4/dharmrcw/public_html/wp-includes/formatting.php on line 4826
 इटली में रिलीज हो सकती है वुडी एलन की फिल्म | dharmpath.com

Wednesday , 7 May 2025

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » मनोरंजन » इटली में रिलीज हो सकती है वुडी एलन की फिल्म

इटली में रिलीज हो सकती है वुडी एलन की फिल्म

लॉस एंजेलिस, 6 मई (आईएएनएस)। एमेजॉन द्वारा शेल्फ पर रखे जाने के बाद, निर्देशक वुडी एलन की फिल्म ‘ए रेनी डे इन न्यूयार्क’, कथित तौर पर इस पतझड़ में रिलीज होगी। लकी रेड डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा इसे रिलीज किया जाएगा।

इस पूरी स्थिति से परिचित एक सूत्र ने वैरायटी डॉट कॉम को इसकी जानकारी दी है।

यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है जिसमें टिमोथी चेलमेट, इल फानिंग, सेलेना गोम्ज और जूड लॉ जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे। ग्लेन बेसनर की फिल्मनेशन एंटरटेनमेंट द्वारा इसे बेचा जा रहा है। सूत्र ने इस बात की भी जानकारी दी है कि साल 2018 में ही यह फिल्म पूरी हो गई थी।

इटली के लकी रेड ने इतावली प्रेस रिपोर्टों की पुष्टि करते हुए कहा है कि ‘ए रेनी डे इन न्यूयार्क’ 3 अक्टूबर को रिलीज होगी। यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि सितम्बर में वेनिस फिल्म फेस्टिवल में फिल्म का प्रीमियर हो सकता है।

लकी रेड इससे पहले साल 2017 में एलन की फिल्म ‘वंडर व्हिल’ को रिलीज कर चुकी है, इसमें केट विंसलेट मुख्य भूमिका में थीं।

बेटी डायलन फैरो द्वारा पिता एलन पर यौन उत्पीड़न के आरोपों को लगाए जाने के बाद अमेरिका में उनकी फिल्में लोगों का ध्यान आकर्षित करने में विफल रही है, हालांकि एलन ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है।

हैशटैग मी टू आंदोलन के पुनर्जीवित होने के बाद एलन पर लगाए गए आरोप कि उसने तीन दशक पहले अपनी ही बेटी से छेड़छाड़ किया था, ये सारी बातें फिर से ताजा हो गई और इसके चलते कुछ कलाकारों ने निर्देशक से दूरी बना ली थी, जिनमें चेलमेट और गोम्स जैसे कलाकार भी थे जिन्होंने फिल्म से हुई अपनी कमाई को टाइम्स अप आंदोलन और अन्य संस्थाओं को दान में दिया था।

इटली में रिलीज हो सकती है वुडी एलन की फिल्म Reviewed by on . लॉस एंजेलिस, 6 मई (आईएएनएस)। एमेजॉन द्वारा शेल्फ पर रखे जाने के बाद, निर्देशक वुडी एलन की फिल्म 'ए रेनी डे इन न्यूयार्क', कथित तौर पर इस पतझड़ में रिलीज होगी। ल लॉस एंजेलिस, 6 मई (आईएएनएस)। एमेजॉन द्वारा शेल्फ पर रखे जाने के बाद, निर्देशक वुडी एलन की फिल्म 'ए रेनी डे इन न्यूयार्क', कथित तौर पर इस पतझड़ में रिलीज होगी। ल Rating:
scroll to top