नेपल्स, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। नेपोली ने इटली लीग के छठे दौर के मुकाबले में यहां बुधवार देर रात स्टेडियो सैन पाओलो में पार्मा को 3-0 से मात दी।
‘ईएसपीएन’ के अनुसार, इस जीत के बाद नेपोली 15 अंकों के साथ तालिका में दूसरे पायदान पर बना हुआ है। मौजूदा चैम्पियन जुवेंतस 18 अंकों के साथ शीर्ष पर काबिज है।
नेपोली इस मुकाबले में शुरू से ही मेहमान टीम पर हावी नजर आई। चौथे मिनट में लोरेंजो इनसिग्ने ने गोल करके नेपोली को बढ़त दिलाई।
एक गोल से पिछड़ने के बाद भी पर्मा अपने खेल को बेहतर नहीं कर पाया और मेजबान टीम के फारवर्ड खिलाड़ियों को रोकने में उसे काफी मुश्किलें आईं।
दूसरा हाफ भी नेपोली के ही नाम रहा। 47वें मिनट में अर्कादिउस मिलिक ने मेजबान टीम के बढ़त को दोगुना कर दिया।
मैच के अंतिम 10 मिनट में पार्मा ने अपना आक्रमण तेज किया लेकिन 84वें मिनट में मिलिक ने मैच का अपना दूसरा गोल करके मेजबान टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।