रोम, 29 अगस्त (आईएएनएस)। इटली के तटरक्षक ने सोमवार को कहा कि सिसली चैनल में प्रशासन द्वारा चलाए गए 11 बचाव अभियानों में करीब 1,100 शरणार्थियों को बचा लिया गया है।
समाचार एजेंसी ‘एफे’ के मुताबिक, रविवार को इटली की नौसेना और गैर सरकारी संगठन ‘ओपन आर्म्स’ द्वारा संचालित पोत ‘एस्ट्रल’ की तीन इकाइयों द्वारा शरणार्थियों को आठ बेड़ों, एक नौका और दो पंट (एक तरह की नौका) से बचाया गया।
इतालवी गृह मंत्रालय के अनुसार नौ अगस्त तक 1,00,328 शरणार्थी उत्तरी अफ्रीकी तट से भूमध्य सागर पार कर चुके थे।
कई शरणार्थियों ने इटली तट पर पहुंचने के बाद उत्तरी यूरोप के देशों में पहुंचने के लिए अपनी यात्रा शुरू की थी।