रोम, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। पुर्तगाल की राष्ट्रीय फुटबाल टीम से बाहर किए गए क्रिस्टियानो रोनाल्डो और रोड्रिगो बेंतानुर के एक-एक गोलों की बदौलत जुवेंतस ने यूडिनीज को 2-0 से हराकर इटली सेरी-ए लीग के इस सीजन में अपना शतप्रतिशत रिकॉर्ड बरकरार रखा है।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, इटली लीग के मौजूदा चैम्पियन जुवेंतस का इस सीजन में अब तक खेले गए आठ मैचों में यह आठवीं जीत है। वहीं इस सीजन में जुवेंतस से जुड़ने वाले रोनाल्डो का अपने नए क्लब के यह चौथा गोल है।
एक महिला द्वारा अपने ऊपर लगाए गए दुष्कर्म के आरोपों का सामना कर रहे रोनाल्डो एक मैच के निलंबन के कारण यंग ब्यॉज के खिलाफ पिछले मैच में नहीं खेल पाए थे। जुवेंतस ने इस मैच में 3-0 की एकतरफा जीत दर्ज की थी।
शनिवार रात खेले गए इस मैच में जुवेंतस के लिए दोनों गोल पहले हाफ में ही आए। टीम के लिए बेंतानुर ने 33वें मिनट में पहला गोल दागा। इसके चार मिनट बाद ही रोनाल्डो ने दूसरा गोल कर जुवेंतस को 2-0 की बढ़त दिला दी। जुवेंतस ने इस बढ़त को निर्धारित समय तक कायम रखा है और लीग में लगातार आठवीं जीत दर्ज की।