रोम, 29 अक्टूबर (आईएएनएस)। एएस रोमा ने एक बार फिर से इटेलियन लीग (सेरी-ए) की तालिका में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।
रोमा ने बुधवार को उदिनीज पर 3-1 की जीत के साथ इंटर मिलान से यह स्थान छीना।
अब रोमा के 10 मैचों से 23 अंक हो गए हैं। नापोली, फियोरेंटीना और इंटर मिलान के 21-21 अंक हैं। इंटर ने मंगलवार को बोलोंगा को 1-0 से हराया था।
उधर, गोंजालो हिग्वेन के गोल की मदद से नापोली ने पार्लेमो को 2-0 से हराया जबकि फियोरेंटीना ने इसी अंतर से हेलास वेरोना को पराजित किया।
एक अन्य मैच में फ्रोसिनोन ने सेरी-ए में शामिल नई टीम कारपी को 2-1 से हराया जबकि जेनोआ ने तुरिनो को 3-3 से ड्रॉ पर रोकने में में सफलता हासिल की।