मुंबई, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)। अभिनेत्री अदिति बुढाथोकी वेब सीरीज ‘इनसाइड एज 2’ में दिखाई देंगी।
मुंबई, 26 दिसम्बर (आईएएनएस)। अभिनेत्री अदिति बुढाथोकी वेब सीरीज ‘इनसाइड एज 2’ में दिखाई देंगी।
सीरीज का निर्माण फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी ने अपने बैनर एक्सेल मीडिया एंड एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के तहत किया है।
अदिति ने कहा, “मैं बस इतना ही कह सकती हूं कि यह बहुत महत्वपूर्ण भूमिका है और मैं दर्शकों की प्रतिक्रिया के लिए बेहद उत्साहित हूं। यह बेहद खास है क्योंकि मुझे फरहान सर के काम से बेहद लगाव है और उनके प्रोडक्शन के तहत काम करना मेरी चेकलिस्ट में प्रमुखता से शामिल है।”
अदिति मिलिंद गाबा के पंजाबी गीत ‘मैं तेरी हो गई’ की म्यूजिक वीडियो में भी नजर आईं थीं।
अभिनेता विवेक ओबेरॉय भी क्रिकेट-थीम वाली वेब श्रृंखला ‘इनसाइड एज’ के दूसरे सीजन का हिस्सा हैं।
‘इनसाइड एज 2’ की कहानी क्रिकेट और उसके अंधेरे पक्ष के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें व्यवसाय की दुनिया, ग्लैमर, मनोरंजन की दुनिया और इसके आसपास होने वाली राजनीति शामिल है।