मुंबई, 27 सितम्बर (आईएएनएस)। अभिनेता फरहान अख्तर अपने बैंड ‘फरहान लाइव’ के साथ आगामी इन्चेंटिड वैली कार्निवल (ईवीसी) में प्रस्तुति के लिए तैयार हैं।
फिल्मकार-अभिनेता और गायक का कहना है कि उन्हें इस समारोह का बेसब्री से इंतजार है।
फरहान अपने बैंड के साथ इस दो दिवसीय महोत्सव में प्रस्तुति देंगे। इस महोत्सव में संगीत, रोमांच और मनोरंजन का अनोखा संगम देखने को मिलेगा।
इस महोत्सव में कार्लो लियो, जेरेमे ओलांडेर और स्टीफन बोडजिन जैसे अंतर्राष्ट्रीय कलाकार भी प्रस्तुति देंगे।
फरहान ने अपने एक बयान में कहा, “मैं इस दिसंबर को इन्चेंटिड वैली कार्निवल (ईवीसी) में ‘फरहान लाइव’ बैंड के साथ प्रस्तुति देने की बात से काफी उत्साहित हूं।”
अभिनेता ने कहा, “ईवीसी के साथ बॉलीवुड पहली बार साथ आ रहा है। मैं इसका हिस्सा बनकर काफी खुश हूं। इस पागलपन का बेसब्री से इंतजार है।”
अपने चौथे संस्करण में ईवीसी ने बॉलीवुड और अंतर्राष्ट्रीय पॉप संगीत के साथ काफी बड़ा और बेहतर करने का वादा किया है।
इस महोत्सव का आयोजन 17 और 18 दिसंबर को अम्बे वैली एयरस्ट्रिप के मनोरम स्थल पर होगा।