वाशिंगटन, 24 फरवरी (आईएएनएस)। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) ने सोमवार को इबोला प्रभावित लाइबेरिया को 8.21 करोड़ डॉलर का वित्तीय पैकेज देने को मंजूरी दे दी है। यह पैकेज इबोला की वित्तीय जरूरतों को देखते हुए दिया जाएगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, इस योजना के तहत अब लाइबेरिया को रैपिट क्रेडिट फैसिलिटी से 4.56 करोड़ डॉलर और कैटोस्ट्रोप कंटेनमेंट एंड रिलिफ ट्रस्ट के जरिये 3.65 करोड़ डॉलर की तत्काल सहायता दी जाएगी।
ऋण सुविधा कोष लाइबेरिया के अधिकारियों को महामारी से लड़ने में मदद करेगा।
आईएफएम के उप प्रबंध निदेशक नाउयुकी शिनोहारा ने एक बयान में कहा कि इबोला संक्रमण के मामलों में कमी आने के बावजूद लाइबेरिया की अर्थव्यवस्था सिकुड़ रही है। ऐसे में देश को वित्तीय सहायता की आवश्यकता है।