चेन्नई, 7 अक्टूबर (आईएएनएस)। फिल्म-निर्देशन अजय गननामुथु ने इस बात की पुष्टि की है कि फिल्मकार अनुराग कश्यप को आगामी तमिल फिल्म ‘इमाइका नोडिगल’ में नकारात्मक भूमिका के लिए संपर्क किया गया है।
उन्होंने बताया कि लेकिन अभी अनुराग ने किरदार के लिए हामी वहीं भरी है।
अजय ने आईएएनएस से कहा, “यह सच है कि हमने अनुराग से संपर्क किया है, लेकिन अभी कुछ भी तय नहीं है। हम अब भी उनकी हां का इंतजार कर रहे हैं।”
फिल्म में नयनतारा महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगी। वहीं अथर्वा और राशि खन्ना भी इसमें प्रमुख भूमिका में हैं।
आर. डी राजशेखर द्वारा निर्मित फिल्म कैमियों फिल्मस द्वारा वापसी करेगी।
बॉलीवुड के जाने-माने फिल्म-निर्माता अनुराग को इससे पहले फिल्म ‘अकीरा’ में एक क्रूर पुलिस अधिकारी की भूमिका में देखा गया था।