Sunday , 5 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » इराक ने की तुर्की से सेना हटाने की मांग

इराक ने की तुर्की से सेना हटाने की मांग

इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी के कार्यालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, “तुर्की द्वारा इराकी क्षेत्र में सैन्य तैनाती का कदम इराक की संप्रभुता का गंभीर उल्लंघन है।”

‘बीबीसी’ की रिपोर्ट के मुताबिक, बशीका के पास इराक के कुर्दिश बलों को प्रशिक्षण देने के लिए लगभग 150 तुर्की सैनिकों की तैनाती की गई है।

प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी किए गए बयान में तुर्की से अच्छे पड़ोसी संबंधों का सम्मान करने और तत्काल भाव से इराकी सीमा से सेनाएं हटाने को कहा गया है।

मोसुल पिछले साल से आतंकवादी गुट इस्लामिक स्टेट (आईएस) के नियंत्रण में है और इराक सरकार इस पर दोबारा नियंत्रण के भरसक प्रयास कर रही है।

इराक ने की तुर्की से सेना हटाने की मांग Reviewed by on . इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी के कार्यालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, "तुर्की द्वारा इराकी क्षेत्र में सैन्य तैनाती का कदम इराक की संप्रभुता का गंभीर उल्ल इराक के प्रधानमंत्री हैदर अल अबादी के कार्यालय द्वारा जारी बयान के मुताबिक, "तुर्की द्वारा इराकी क्षेत्र में सैन्य तैनाती का कदम इराक की संप्रभुता का गंभीर उल्ल Rating:
scroll to top