बगदाद, 22 सितंबर (आईएएनएस)। इराक के सुरक्षा बलों द्वारा गुरुवार को सलाहुदीन प्रांत के शिरकत शहर में चलाए गए अभियान में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कम से कम 33 आतंकवादी मारे गए।
सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने नाम न छापने की शर्त पर सूत्रों के हवाले से कहा कि सरकारी सैनिकों और सुन्नी अर्ध सैनिक कबायली सेनाओं ने अमेरिकी गठबंधन और इराकी विमानों द्वारा बगदाद से 280 किलोमाटर दूर शिरकत के मध्य भाग में प्रवेश किया और स्थानीय सरकारी परिसर, मुख्य अस्पताल भवन और पुलिस मुख्यालय को अपने कब्जे में ले लिया।
सूत्र ने कहा कि शिरकत शहर में छिटपुट झड़पें जारी है।
शहर को मुक्त कराने के लिए यह अभियान मंगलवार को शुरू किया गया।
सलाहुद्दीन प्रांत पूरी तरह से आईएस के कब्जे में है। इराक के उत्तरी प्रांत निनिवेह के मोसूल में आईएस का गढ़ है।
मोसूल इराक का दूसरा सबसे बड़ा शहर है। जहां इराक के उत्तरी और पश्चिमी इलाके में जून 2014 से आईएस का कब्जा है।