बगदाद, 29 अगस्त (आईएएनएस)। इराक के कर्बला प्रांत में रविवार रात एक शादी समारोह में हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हुए हैं।
बगदाद, 29 अगस्त (आईएएनएस)। इराक के कर्बला प्रांत में रविवार रात एक शादी समारोह में हुए आत्मघाती हमले में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई और 16 अन्य घायल हुए हैं।
समाचार एंजेसी सिन्हुआ के मुताबिक, अयन-तामुर कस्बे में हमले के दौरान सबसे पहले हमलावर ने शादी समारोह में अंधाधुंध गोलियां बरसाई और इसके बाद अपनी विस्फोट बेल्ट समेत खुद को उड़ा दिया।
अधिकारियों ने कहा कि विस्फोटक बेल्टों के साथ चार अन्य आतंकवादियों ने भी भीड़ पर गोलीबारी शुरू की, लेकिन सुरक्षा बलों ने उन्हें खुद को उड़ाने से पहले ही मार गिराया।
कस्बे के अधिकारियों ने सुरक्षा बढ़ा दी है। वहीं, सैनिक इराक की राजधानी बगदाद से 110 किमी दूर स्थित कर्बला शहर पहुंच गए हैं।
अब तक किसी आतंकवादी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।