वेलिंगटन, 24 फरवरी (आईएएनएस)। न्यूजीलैंड के प्रधानमंत्री जॉन की ने मंगलवार को पुष्टि की कि उनका देश इराक में इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ लड़ाई के लिए 100 से अधिक सैनिकों को भेजेगा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, संसद में की गई घोषणा में जॉन ने कहा कि इराक में सैन्य प्रशिक्षण मिशन भेजने का सरकार का विवादित प्रस्ताव इस्लामिक स्टेट के खिलाफ अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन को दिए जाने वाले सहयोग का हिस्सा है।
उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के सैन्य कर्मी इराकी सुरक्षा बलों को प्रशिक्षण देंगे, ताकि वे इस्लामिक स्टेट से बेहतर तरीके के साथ निपट सकें।
उन्होंने कहा, “इसके बदले हम इराक से कानून से बंधे एक लोकतांत्रिक देश की तरह व्यवहार करने की उम्मीद करते हैं, जो सभी नागरिकों को सम्मान देगा।”
न्यूजीलैंड के सैन्य कर्मियों को उत्तरी बगदाद के ताजी सैन्य परिसर में तैनात किया जाएगा।
न्यूजीलैंड सरकार के पास अगले दो साल के इस मिशन में फैसला लेने का अधिकार होगा, जिसकी समीक्षा नौ महीने के बाद मंत्रिमंडल करेगा।
रक्षा मंत्री गेरी ब्रॉनली ने कहा कि इराक के सुरक्षा बलों को एकल और सामूहिक प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त उन्हें चिकित्सा सहायता और सैन्य संचालन से जुड़ा प्रशिक्षण भी दिया जाएगा।
न्यूजीलैंड के सैन्य अधिकारी मार्च से इलाके में तैनात होंगे और मुख्य तैनाती मई में होगी।