Monday , 6 May 2024

Home » विश्व » इराक, सीरिया में अमेरिकी हवाई हमलों में 20 नागरिकों की मौत

इराक, सीरिया में अमेरिकी हवाई हमलों में 20 नागरिकों की मौत

वाशिंगटन, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। सीरिया और इराक में सितंबर 2015 से फरवरी 2016 तक हुए अमेरिकी हवाई हमलों में 20 नागरिकों की मौत हो गई है।

अमेरिका के मध्य कमान द्वारा शुक्रवार को जारी बयान के मुताबिक, अमेरिकी सुरक्षबलों ने 10 सितंबर से दो फरवरी तक आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के खिलाफ नौ अलग-अलग हवाई हमले किए। इस हमले में 11 अन्य नागरिकों के घायल होने की आशंका है।

बयान के मुताबिक, इराक के कुबायश में आईएस के नाके पर पहला हमला 10 सितंबर, 2015 को किया गया, जिसमें दो स्थानीय नागरिकों की मौत हो गई और चार घायल हो गए।

बयान के मुताबिक, दूसरा हमला पांच अक्टूबर, 2015 को इराक के अतशानहा में किया गया, जिसमें आठ नागरिकों की मौत हो गई।

इस दौरान नौ में से तीन हवाई हमले सीरिया में किए गए, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई।

अमेरिका के मध्य कमान का कहना है कि सभी हवाई हमले सशस्त्र संघर्ष कानून के अनुरूप किए गए हैं।

इराक, सीरिया में अमेरिकी हवाई हमलों में 20 नागरिकों की मौत Reviewed by on . वाशिंगटन, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। सीरिया और इराक में सितंबर 2015 से फरवरी 2016 तक हुए अमेरिकी हवाई हमलों में 20 नागरिकों की मौत हो गई है।अमेरिका के मध्य कमान द्वार वाशिंगटन, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। सीरिया और इराक में सितंबर 2015 से फरवरी 2016 तक हुए अमेरिकी हवाई हमलों में 20 नागरिकों की मौत हो गई है।अमेरिका के मध्य कमान द्वार Rating:
scroll to top