Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » इराक : 2 बम हमलों में 10 की मौत

इराक : 2 बम हमलों में 10 की मौत

बगदाद, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। इराक के मध्यवर्ती इलाके में दो अगल अलग बम हमलों में 10 लोगों की मौत हो गई और 35 लोग घायल हो गए।

पुलिस सूत्रों से यह जानकारी मिली है।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, बगदाद से 120 किलोमीटर दूर समारा शहर में एक आत्मघाती हमलावर ने एक बस पड़ाव पर विस्फोट कर दिया। घटना में आठ लोगों की मौत हो गई और 17 लोग घायल हुए।

एक सूत्र ने बताया कि मारे गए और घायल हुए लोग तीर्थयात्री थे और इमाम अली अल-हादी मंदिर के दर्शन करने आए थे।

इससे पहले, विस्फोटकों से लदी एक कार में पूर्वी बगदाद के तलबियाह जिले में एक रेस्त्रां के पास विस्फोट किया गया। घटना में दो लोगों की मौत हो गई और 18 लोग घायल हुए।

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार, इराक कई सालों से इसी तरह की हिंसक गतिविधियों की चपेट में है। आतंकी हमलों में इस साल 5,576 नागरिकों की मौत हो चुकी है और 11,666 लोग घायल हुए हैं।

आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने अपने सरगना अबु बकर अल-बगदादी के नेतृत्व में जून 2014 से इराक और सीरिया के बड़े भूभाग पर कब्जा कर वहां इस्लामिक खलीफा शासन लागू कर दिया है।

इराक : 2 बम हमलों में 10 की मौत Reviewed by on . बगदाद, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। इराक के मध्यवर्ती इलाके में दो अगल अलग बम हमलों में 10 लोगों की मौत हो गई और 35 लोग घायल हो गए।पुलिस सूत्रों से यह जानकारी मिली है।स बगदाद, 23 अप्रैल (आईएएनएस)। इराक के मध्यवर्ती इलाके में दो अगल अलग बम हमलों में 10 लोगों की मौत हो गई और 35 लोग घायल हो गए।पुलिस सूत्रों से यह जानकारी मिली है।स Rating:
scroll to top