नई दिल्ली, 12 अगस्त (आईएएनएस)। दिल्ली की एक अदालत ने बुधवार को मणिपुर की मानवाधिकार कार्यकर्ता इरोम शर्मिला का बयान दर्ज करने के लिए बुधवार को छह अक्टूबर की तिथि तय की।
महानगर दंडाधिकारी आकाश जैन ने शर्मिला का बयान दर्ज करने के लिए छह अक्टूबर की तिति तय की है।
शर्मिला ने 2006 में अपने अनशन के दौरान खुदखुशी करने की कोशिश की थी। जिसके बाद अदालत ने चार मार्च, 2013 को शर्मिला के खिलाफ आरोप तय किए थे।
अदालत ने छह जून को अभियोजन पक्ष के गवाहों के बयान दर्ज करने का काम पूरा कर लिया था।
शर्मिला ने हालांकि, दिल्ली के जंतर-मंतर पर अनशन के दौरान आत्महत्या की कोशिश के आरोप को नकार दिया है।