लखनऊ , 7 सितम्बर (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद में शुक्रवार को सोरांव थाने के अंतर्गत बिगहिया गांव में एक ही परिवार के चार लोगों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई।
पुलिस के मुताबिक सूचना मिलते ही सोरांव तथा थरवई थाने की पुलिस भारी संख्या में मौके पर पहुंची और घटना की जानकारी पुलिस के आला अधिकारियों को दी गई। फिलहाल पुलिस हत्याओं के हर पहलुओं से जांच करने में जुट गई है।
पुलिस ने बताया कि दुबिया पांडे के घर में बीती रात अज्ञात हमलावरों ने उनकी पत्नी कमलेश्वरी देवी, बेटी किरन, दामाद प्रताप नारायण तथा उनका नाती विराट की धारदार हथियार से वार करके हत्या कर दी।
सोरांव के क्षेत्राधिकारी ने बताया कि प्रथमदृष्टया ऐसा लग रहा है बीती रात अज्ञात बदमाशों ने घर में घुसकर लूटपाट की है। लेकिन, अभी कुछ कहा नहीं जा सकता। हर पहलू से जांच पड़ताल की जा रही है।
उन्होंने बताया, “घरेलू संपत्ति तथा जमीन का विवाद भी हो सकता है।”
हालांकि, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी ने कहा कि पुलिस की टीम रात 1़ 30 बजे से इलाके में थी और इस दौरान ऐसी कोई घटना नहीं हुई।
पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। एक ही घर के चार सदस्यों की हत्या से पूरे गांव में सनसनी फैल गई है।