मुंबई, 12 जुलाई (आईएएनएस)। चर्चित अभिनेत्री तनुश्री दत्ता की बहन इशिता दत्ता ‘दृश्यम’ से हिंदी सिनेमा में कदम रख रही हैं। उनका कहना है कि उन्होंने अपनी भूमिका की तैयारी करते समय अपनी बहन से कोई मदद नहीं ली।
इशिता (24) ने यहां कहा, “मुझे उनसे (तनुश्री) सलाह-मशविरा लेने के लिए सच में समय नहीं मिला, क्योंकि वह उस वक्त भारत में नहीं थीं। लेकिन वह हमेशा से बहुत मददगार और सहयोगी रही हैं। मेरे ख्याल से बहनें हमेशा मदद करती हैं, फिर चाहे वे उस क्षेत्र से जुड़ी हों या न जुड़ी हों।”
वह कहती हैं कि वह फिल्म को लेकर बहुत घबराई हुई थी और अब भी बेहद घबराई हुई हैं।
निशीकांत कामत निर्देशित ‘दृश्यम’ मलयालम फिल्म का आधिकारिक रीमेक है। मलयालम में इसका नाम ‘दृश्यम’ ही थी। हिंदी रीमेक में अजय देवगन और तब्बू मुख्य भूमिका में हैं।