Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » इसरो ने उपग्रहों के साथ रॉकेट प्रक्षेपित किया (लीड-1)

इसरो ने उपग्रहों के साथ रॉकेट प्रक्षेपित किया (लीड-1)

चेन्नई, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बुधवार शाम छह बजे श्रीहरिकोटा रॉकेट प्रक्षेपण केंद्र से सिंगापुर के छह उपग्रहों के साथ पोलर सेटेलाइट लांच व्हीकल-कोर एलोन (पीएसएलवी-सीए) रॉकेट का प्रक्षेपण कर दिया।

इस पीएसएलवी-सीए रॉकेट की लंबाई 44.4 मीटर और भार लगभग 227 टन है। प्रक्षेपण के बाद निचले सिरे से निकलती भयंकर नारंगी लपटों के साथ बुधवार शाम इस रॉकेट ने आसमान में प्रवेश किया।

अंतरिक्ष केंद्र के अधिकारियों के मुताबिक रॉकेट के साथ भेजे गए उपग्रहों में सर्वाधिक वजनी पृथ्वी की निगरानी करने वाला ‘टेलीयॉस’ उपग्रह 400 किलोग्राम का है। इसी वजह से इसरो ने इस मिशन का नाम टेलीयॉस मिशन रख दिया है।

अन्य पांच उपग्रहों में वेलीयॉक्स-सी 1, वेलीयॉक्स2, केंट रिज-1, गैलेसिया और एथेनोसैट-1 शामिल हैं।

इसरो ने उपग्रहों के साथ रॉकेट प्रक्षेपित किया (लीड-1) Reviewed by on . चेन्नई, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बुधवार शाम छह बजे श्रीहरिकोटा रॉकेट प्रक्षेपण केंद्र से सिंगापुर के छह उपग्रहों के साथ पो चेन्नई, 16 दिसम्बर (आईएएनएस)। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) ने बुधवार शाम छह बजे श्रीहरिकोटा रॉकेट प्रक्षेपण केंद्र से सिंगापुर के छह उपग्रहों के साथ पो Rating:
scroll to top