अंकारा, 1 जुलाई (आईएएनएस)। इस्तांबुल हवाईअड्डे पर मंगलवार को हुए हमले के सिलसिले में तुर्की के आतंकवाद रोधी पुलिस ने 24 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। कथित तौर पर सभी इस्लामिक स्टेट के सदस्य हैं।
अंकारा, 1 जुलाई (आईएएनएस)। इस्तांबुल हवाईअड्डे पर मंगलवार को हुए हमले के सिलसिले में तुर्की के आतंकवाद रोधी पुलिस ने 24 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है। कथित तौर पर सभी इस्लामिक स्टेट के सदस्य हैं।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, स्थानीय मीडिया रपटों में कहा गया है कि गिरफ्तार संदिग्धों में 15 विदेशी और उनमें से एक रूसी नागरिक है।
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को हुए हमले में तीन आत्मघाती हमलावरों ने खुद को उड़ा लिया था, जिसमें 44 लोग मारे गए थे और लगभग 240 लोग घायल हुए थे।
तुर्की के आंतरिक मंत्री एफकान आला ने गुरुवार को कहा था कि हमले का मुख्य संदिग्ध आईएस ही है।