कैनबरा, 2 फरवरी (आईएएनएस)। ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री टोनी एबॉट ने सोमवार को, घटती लोकप्रियता और नेतृत्व पर उठ रहे सवालों के बीच इस्तीफा देने से इंकार किया है।
एबीसी के अनुसार, उन्होंने यह बयान राजधानी कैनबरा स्थित नेशनल प्रेस क्लब में एक संवाददाता सम्मेलन में दी।
उन्होंने हालांकि, स्वीकारा कि उनके कुछ महीने कठिन रहे हैं।
महारानी एलिजाबेथ के पति प्रिंस फिलिप को नाइटहुड पुरस्कार देने और राज्य के चुनाव में मिली हार के कारण एबॉट आलोचना का सामना कर रहे हैं।
प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने कठिन वक्त का सामना किया है, लेकिन उन्होंने कहा, “अंतत: आप कठिनाइयों से उबरना ही तो चाहते हैं।”
उन्होंने कहा, “हम 2013 में इसलिए चुन कर आए क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की जनता ने गड़बड़ी को नकारा और हम उन्हें फिर उसी गड़बड़ी में नहीं फंसाना चाहते।”
प्रधानमंत्री ने यह भी दावा किया कि उन्हें उपप्रधानमंत्री, विदेश मंत्री जूली बिशप का पूरा समर्थन प्राप्त है।
एबॉट ने कहा, “जूली मेरी मित्र और उपप्रधानमंत्री हैं। वह उप परिवहन मंत्री और परिवहन मंत्री रह चुकी हैं।”
उन्होंने कहा, “मेरा मानना है कि मुझे उनका पूरा समर्थन प्राप्त है और निश्चित रूप से मैं इसके आगे भी बरकरार रहने की उम्मीद कर रहा हूं।”