कजान (रूस),1 जुलाई (आईएएनएस)। फीफा विश्व कप के नॉकआउट दौड़ में बाहर हुई अर्जेटीना की राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच जॉर्ज साम्पोली ने इस्तीफा देने की किसी भी संभावना से इन्कार किया है।
अर्जेटीना को रूस में जारी फीफा विश्व कप के अंतिम-16 में फ्रांस से 3-4 से हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो जाना पड़ा।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, साम्पोली ने संवाददाता सम्मेलन से कहा, “हार के बाद आपको हिम्मत की जरुरत होती है। सबसे बड़ी बात यह है कि मैं वहां हूं जहां रहना चाहता हूं। इस्तीफा देने की किसी भी संभावना के बारे में मैं नहीं सोच रहा हूं।”
उन्होंने कहा कि टीम की गलतियों का विश्लेषण करना जल्दबाजी होगी क्योंकि यह सब फुटबाल का एक हिस्सा है।
कोच ने कहा कि अर्जेटीना ने दूसरे हाफ के शुरुआत में ही बढ़त ले ली थी लेकिन 2-2 की बराबरी को बयां कर पाना मुश्किल है।