कोलकाता, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच अनिल कुंबले के यह कहने के बावजूद कि टीम पिच पर घास को लेकर चिंतित नहीं है, टीम प्रबंधन ने ईडन गरडस स्टेडियम में होने वाले मैच के लिए बुधवार को स्थानीय अधिकारियों से पिच पर से घास को काफी कम करने को कहा।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला का दूसरा टेस्ट मैच इसी मैदान पर शुक्रवार से शुरू होगा।
ऐसा माना जा रहा है कि टीम के वरिष्ठ अधिकारी ने बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के अधिकारी से इस संबंध में अनुरोध किया है।
इससे पहले कोच कुंबले ने मीडिया से कहा था कि उनकी टीम में किसी भी परिस्थति में खेलने का माद्दा है।
कुंबले ने कहा, “मैंने पहले भी कहा है कि हमारी टीम किसी भी तरह की चुनौती का सामना करने और हर तरह के हालात में खेलने को तैयार है। हम पिच के बारे में ज्यादा चिंतित नहीं हैं। हमने अपनी सारी तैयारी पूरी कर ली है।”
भारतीय टीम मंगलवार को यहां पहुंच गई थी। बुधवार को टीम ने स्टेडियम में अभ्यास किया, लेकिन पहले टेस्ट मैच के हीरो रहे स्पिन गेंदबाज रविचन्द्रन अश्विन अभ्यास में नहीं थे। उनके अलावा रविन्द्र जडेजा और मोहम्मद समी भी अभ्यास सत्र का हिस्सा नहीं बने।
शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, रिद्धिमान साहा, अजिंक्य रहाणे और अमित मिश्रा ने बल्लेबाजी का अभ्यास किया।