झांसी रेलवे के सीएनडब्लू में खलासी के पद पर भगवती प्रसाद काम करता है। सोमवार की रात भगवती प्रसाद अपने साथी हदीम खान के साथ प्लेटफार्म नंबर 7 की ओर बने यार्ड में ड्यूटी कर रहा था। इसी दौरान भगवती प्रसाद चाय लेने के लिये यार्ड से बाहर गया। उसकी नजर रास्ते में पड़े एक पर्स पर पड़ी। पर्स में 6800 रुपये थे।
भगवती प्रसाद पर्स लेकर अपने साथी हमीद के पास पहुंचा और वाकया बताया। दोनों ने पता लगाने की कोशिश की कि पर्स किसका है, लेकिन कामयाबी नहीं मिली।
अंत में दोनों ईमानदारी का परिचय देते हुए पर्स लेकर डिप्टी एसएस एस.के. ठाकुर के पास पहुंचे। उन्हें पूरी घटना से अवगत कराया। डिप्टी एसएस ने मंगलवार को वह रकम रेलवे के खजाने में जमा करा दी।