Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » ईयू ने लीबिया में जारी हिंसा की निंदा की

ईयू ने लीबिया में जारी हिंसा की निंदा की

त्रिपोली, 23 सितंबर (आईएएनएस)। लीबिया में यूरोपीय संघ (ईयू) के प्रतिनिधिमंडल और लीबिया के ईयू मिशन के प्रमुख ने शनिवार को त्रिपोली में हिंसा की निंदा की।

दो ईयू समूहों ने संयुक्त बयान में कहा, “ईयू प्रतिनिधिमंडल और लीबिया में ईयू मिशन के प्रमुख त्रिपोली में हिंसा की कड़ी निंदा करते हैं। इन हिंसाओं की वजह से बड़ी संख्या में लोगों की मौत हुई है, लोग घायल हुए हैं और विस्थाति हुए हैं।”

उन्होंने लीबिया के लिए संयुक्त राष्ट्र के विशेष दूत घसन सलामे के प्रयासों को भी सराहते हुए लीबिया संकट के लिए राजनीतिक समाधान के महत्व पर जोर दिया।

लीबिया में साल 2011 में पूर्व नेता मुअम्मर गद्दाफी के तख्तापलट के बाद से ही असुरक्षा और हिंसा का दौर जारी है।

ईयू ने लीबिया में जारी हिंसा की निंदा की Reviewed by on . त्रिपोली, 23 सितंबर (आईएएनएस)। लीबिया में यूरोपीय संघ (ईयू) के प्रतिनिधिमंडल और लीबिया के ईयू मिशन के प्रमुख ने शनिवार को त्रिपोली में हिंसा की निंदा की।दो ईयू त्रिपोली, 23 सितंबर (आईएएनएस)। लीबिया में यूरोपीय संघ (ईयू) के प्रतिनिधिमंडल और लीबिया के ईयू मिशन के प्रमुख ने शनिवार को त्रिपोली में हिंसा की निंदा की।दो ईयू Rating:
scroll to top