Friday , 17 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » ईरानी परमाणु गतिविधियों पर नजर रखेगा आईएईए का नया कार्यालय

ईरानी परमाणु गतिविधियों पर नजर रखेगा आईएईए का नया कार्यालय

आईएईए प्रमुख यूकिया अमानो ने कहा कि नया कार्यालय विशेष ईरान कार्य बल का स्थान लेगा, जो अब तक ईरान की परमाणु योजना के सत्यापन पर काम कर रहा था।

आईएईए की निगरानी में ईरान ने वे सभी जरूरी चरण पूरे कर लिए हैं, जो गत वर्ष जुलाई में वियना में वैश्विक शक्तियों के साथ हुए समझौते में तय किए गए थे। प्रतिबंधों से निजात पाने के लिए परमाणु योजना से पीछे हटने के लिए इन चरणों को पूरा करना जरूरी था।

तेहरान द्वारा परमाणु बम बनाने के लिए शोध कार्यक्रम चलाने से संबंधित विवादित मुद्दे सुलझा लिए गए हैं, इसलिए आईएईए को इस मुद्दे पर अब और पड़ताल करने की जरूरत नहीं है।

पश्चिमी देशों ने गत सप्ताह ईरान पर लगाए गए प्रतिबंध हटा लिए हैं।

ईरानी परमाणु गतिविधियों पर नजर रखेगा आईएईए का नया कार्यालय Reviewed by on . आईएईए प्रमुख यूकिया अमानो ने कहा कि नया कार्यालय विशेष ईरान कार्य बल का स्थान लेगा, जो अब तक ईरान की परमाणु योजना के सत्यापन पर काम कर रहा था।आईएईए की निगरानी म आईएईए प्रमुख यूकिया अमानो ने कहा कि नया कार्यालय विशेष ईरान कार्य बल का स्थान लेगा, जो अब तक ईरान की परमाणु योजना के सत्यापन पर काम कर रहा था।आईएईए की निगरानी म Rating:
scroll to top