तेहरान, 2 अक्टूबर (आईएएनएस)। कराची के निकट ईरान और पाकिस्तान की नौसेनाओं ने संयुक्त अभ्यास किया।
समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, गत 27 सितम्बर को ईरानी नौसेना का 43वां बेड़ा कराची के तट पर पहुंचा और इसने नौसेना के राहत और बचाव अभ्यास में भाग लिया।
पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, संयुक्त ड्रिल के तहत अनेक तरह के अभ्यास किए गए जिनमें तलाशी और बचाव प्रशिक्षण, हेलीकॉप्टर प्रशिक्षण, झंडे, रोशनी और रेडियोग्राफ का उपयोग कर दूरसंचार अभ्यास और पाकिस्तान एवं ईरान के जहाजों के संयोजन शामिल थे।
पाकिस्तान और ईरान ने होर्मुज के जलडमरूमध्य में साल 2014 में संयुक्त नौ सैनिक अभ्यास किए थे।