Sunday , 5 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » विश्व » ईरान के अगवा 5 सुरक्षाकर्मी पाकिस्तान में रिहा

ईरान के अगवा 5 सुरक्षाकर्मी पाकिस्तान में रिहा

तेहरान, 16 नवंबर (आईएएनएस)। ईरान के चरमपंथी समूह द्वारा बीते महीने अगवा किए गए ईरान सीमा सुरक्षाबल के 12 में से पांच सुरक्षाकर्मियों को पाकिस्तान में रिहा कर दिया गया।

ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड्स कॉर्प्स (आईआरजीसी) के चीफ कमांडर ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने चीफ कमांडर जनरल मोहम्द अली जाफरी के हवाले से बताया कि ये रिहा किए गए सुरक्षाकर्मी जल्द वतन लौटेंगे।

जाफरी ने कहा कि बाकी बचे लोगों की रिहाई के प्रयास किए जा रहे हैं।

गौरतलब है कि पाकिस्तान स्थित ईरान सुन्नी चरमपंथी समूह जैश अल-अदल ने 16 अक्टूबर को ईरान सीमा सुरक्षाबल के सुरक्षाकर्मियों को अगवा कर लिया था।

ईरान के अगवा 5 सुरक्षाकर्मी पाकिस्तान में रिहा Reviewed by on . तेहरान, 16 नवंबर (आईएएनएस)। ईरान के चरमपंथी समूह द्वारा बीते महीने अगवा किए गए ईरान सीमा सुरक्षाबल के 12 में से पांच सुरक्षाकर्मियों को पाकिस्तान में रिहा कर दि तेहरान, 16 नवंबर (आईएएनएस)। ईरान के चरमपंथी समूह द्वारा बीते महीने अगवा किए गए ईरान सीमा सुरक्षाबल के 12 में से पांच सुरक्षाकर्मियों को पाकिस्तान में रिहा कर दि Rating:
scroll to top