मडगांव, 20 सितम्बर (आईएएनएस)। भारतीय अंडर-16 फुटबाल टीम को इस समय चल रहे एशियन फुटबाल परिसंघ (एएफसी) कप यू-16 में ईरान के खिलाफ बुधवार को अहम मैच खेलना है।
भारत को नॉकआउट दौर में प्रवेश हासिल करने के लिए सर्वोच्च एशियाई टीम के खिलाफ जीत हासिल करना जरूरी है और भारतीय टीम के पूर्व कोच ब्रूनो कोटिन्हो ने इस मैच के लिए घरेलू दर्शकों से समर्थन की मांग की है।
भारत इस समय ग्रुप-ए में तीसरे स्थान पर है, जबकि ईरान चार अंकों के साथ शीर्ष पर है।
हर ग्रुप से शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें नॉकआउट दौर में प्रवेश करेंगी, इसलिए भारत को अगले दौर में प्रवेश हासिल करने के लिए ईरान पर जीत ही एकमात्र विकल्प है।
भारत को पहले ग्रुप मैच में संयुक्त अरब अमीरात के हाथों 2-3 से हार मिली और दूसरा मैच वह सऊदी अरब के खिलाफ किसी तरह 3-3 से ड्रॉ कराने में सफल रहा।
अखिल भारतीय फुटबाल संघ (एआईएफएफ) की आधिकारिक वेबसाइट पर मंगलवार को कोटिन्हो के हवाले से कहा गया है, “हमें अपनी टीम का समर्थन करने के लिए वहां स्टेडियम में होना होगा। निश्चित तौर पर यह बेहद रोमांचक मैच होने वाला है और स्टेडियम यदि पूरा भरा रहता है तो भारतीय टीम को ऊर्जा मिलेगी।”
कोटिन्हो ने कहा, “इस मैच में बड़ी संख्या में दर्शक मैच का लुत्फ उठाने आएंगे। गोवा वासियों को यह जानना चाहिए कि उनके शहर में क्या चल रहा है।”
एआईएफएफ के अनुसार, सोमवार को सऊदी अरब के खिलाफ हुए मैच के दौरान स्टेडियम में 4,000 दर्शक पहुंचे, जो अब तक टूर्नामेंट में किसी मैच में दर्शकों की सर्वाधिक संख्या है।