तेहरान, 28 सितम्बर (आईएएनएस)। रूस ने ईरान को 4-3 से मात देकर फीफा फुटसाल विश्व कप के फाइनल में प्रवेश कर लिया।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, पिछले बुधवार को खेले गए प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में ईरान ने मौजूदा विजेता ब्राजील को पेनाल्टी शूटआउट में मात दी थी।
इसके बाद मंगलवार को हुए सेमीफाइनल मुकाबले में प्रवेश के लिए ईरान ने पराग्वे को 4-3 से हराया।
रूस के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में हालांकि, ईरान को हार का सामना करना पड़ा।
फाइनल में रूस का मुकाबला बुधवार को अर्जेटीना और पुर्तगाल के बीच खेले जाने वाले एक अन्य सेमीफाइनल की विजेता टीम से होगा।
अर्जेटीना और पुर्तगाल के मुकाबले में हारने वाली टीम का मुकाबला शनिवार को ईरान से तीसरे स्थान के लिए होगा।