तेहरान, 2 फरवरी (आईएएनएस)। ईरान ने सोमवार को अपना चौथा उपग्रह अंतरिक्ष में छोड़ा।
समाचार एजेंसी इरना के अनुसार, ईरान ने नए उपग्रह ‘फज्र’ को 1979 की इस्लामिक क्रांति की स्मृति में मनाए जा रहे 10 दिवसीय समारोह के उपलक्ष्य में छोड़ा है।
‘फज्र’ ईरान द्वारा अंतरिक्ष की कक्षा में स्थापित चौथा उपग्रह है, जो जीपीएस प्रणाली से युक्त है।