चेन्नई, 27 मई (आईएएनएस)। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ईरान की जेल में बंद पांच भारतीय मछुआरों को रिहा कराने के लिए खुद दखल देने की अपील की।
जयललिता ने प्रधानमंत्री मोदी को लिखे पत्र में कहा है कि सऊदी अरब में काम करने वाले पांच भारतीय मछुआरों को 24 अप्रैल 2016 को ईरान के तटरक्षक बल ने गिरफ्तार कर लिया था। वे गलती से ईरान के जल क्षेत्र में चले गए थे। तब से वे जेल में बंद हैं।
जयललिता ने कहा, “पांचों भारतीय मछुआरे देहलोरान की केंद्रीय जेल में बंद हैं।”
जयललिता ने मोदी से कहा कि वह इसमें व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप कर तेहरान और रियाद में मौजूद भारतीय दूतावास को आदेश दें कि वह इस मामले में कानूनी कार्रवाई करें और तमिलनाडु के इन मछुआरों को जल्द से जल्द रिहा करवाएं।