समाचार पोर्टल ‘तबनाक’ के मुताबिक, सऊदी अरब के आंतरिक मामलों के मंत्रालय द्वारा शनिवार को प्रमुख शिया नेता निम्र अल निम्र सहित 47 लोगों को फांसी देने के ऐलान के बाद देशभर में विरोध प्रदर्शन हुए।
रिपोर्ट के मुताबिक, प्रदर्शनकारी सऊदी अरब के वाणिज्यदूतावास के सामने इकट्ठा हो गए और अरब प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की।
उन्होंने इमारत से सऊदी अरब के झंडे को नीचे उतार दिया और पटाखे इमारत के परिसर में फेंके, जिससे इमारत के कुछ हिस्सों में आग लग गई।