ईरानियन स्टूडेंट्स न्यूज एजेंसी (आईएसएनए) की गुरुवार की एक रपट के मुताबिक, विदेश मंत्रालय में निर्वतमान प्रवक्ता मर्जिये अफखम मलेशिया के राजदूत का पदभार संभालने के लिए अगले महीने तेहरान से रवाना होंगी।
विदेश मंत्रालय में सेंटर फॉर पब्लिक एंड मीडिया डिप्लोमेसी के प्रमुख का पद संभाल चुकीं अफखम साल 2013 से लेकर अब तक विदेश मंत्रालय की पहली महिला प्रवक्ता के रूप में अपना पद संभालती आ रही हैं।
आईएसएनए ने कहा कि अंतिम महिला राजदूत मेहरांगिज दोलतशाही थीं, जो साल 1979 में इस्लामिक क्रांति होने तक डेनमार्क की राजदूत रहीं।