मुंबई, 13 अप्रैल (आईएएनएस)। टेलीविजन अभिनेता एवं ‘बिग बॉस हल्ला बोल’ के विजेता गौतम गुलाटी का कहना है कि उन्होंने एकता कपूर के बालाजी टेलीफिल्म्स बैनर की फिल्म में व्यस्त होने की वजह से ‘उड़नछू’ फिल्म छोड़ी।
गौतम को धारावाहिक ‘दीया और बाती हम’ से प्रसिद्धि मिली। वह यहां अनू रंजन के ‘बी विद बेटी’ शो फैशन में मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने कहा, “मुझे अपनी फिल्म की डेट के बारे में पक्की जानकारी नहीं थी। वे आपस में टकरा रही थीं, इसलिए मुझे ‘उड़नछू’ फिल्म छोड़नी पड़ी।”
उन्होंने कहा, “मैं अब बालाजी टेलीफिल्म्स द्वारा बनाई जा रही फिल्म में काम कर रहा हूं।”
गौतम की झोली में इस वक्त कई और फिल्में भी हैं। फिलहाल वह यह नहीं जानते कि कौन सी पहले रिलीज होगी।
गौतम ने कहा, “मेरा काम करने में यकीन है, इसलिए मुझे लगता है कि आपको बस अपने काम पर ध्यान देगा होगा। मेरा मानना है कि आपको बस दर्शकों का मनोरंजन करना चाहिए और वे आपको पर्दे पर देखकर खुश होंगे। मैं इसी सोच के साथ काम कर रहा हूं।”