कोलकाता, 19 सितम्बर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के उड़ी कस्बे में हुए आतंकवादी हमले में शहीद हुए 17 जवानों में से दो पश्चिम बंगाल के थे।
उड़ी में पिछले प्रशासनिक अड्डे में स्थित सैन्य शिविर पर हुए आतंकवादी हमले में रविवार को 17 जवान शहीद हो गए और 30 अन्य घायल हो गए।
पश्चिम बंगाल के शहीद दो जवानों की पहचान हावड़ा जिले के सिपाही गंगाधर दोलुई और दक्षिण 24-परगना जिले के बिश्वजीत गरई के रूप में हुई है।
दोलुई हावड़ा जिले के जमुना बलिया गांव के रहने वाले थे। वहीं, गरई गंगा सागर के निवासी थे।
दोनों शहीदों के शव सोमवार शाम रांची के रास्ते कोलकाता लाया जाएगा।
दोलुई के परिवारों और उनके पड़ोसियों को उनके शहीद होने की खबर से बड़ा सदमा लगा है।
दोलुई के पिता ने कहा, “हम उड़ी में हुए आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करते हैं। भारत सरकार को सख्त कदम उठाने चाहिए, ताकि इस प्रकार की घटनाएं दोबारा न हो।”