देहरादून, 21 सितम्बर (आईएएनएस)। उत्तराखंड के कुमाऊं क्षेत्र में अगले 48 घंटों के दौरान भारी बारिश का अनुमान है। क्षेत्रीय मौसम विभाग ने बुधवार को यह अनुमान जताया।
राज्य की राजधानी देहरादून सहित राज्य के कई हिस्सों में मंगलवार को भी भारी बारिश हुई।
क्षेत्रीय मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि कि पश्चिमी विक्षोभ राज्य से गुजर रहा है और दक्षिणी-पूर्वी हवाओं में काफी नमी है, जिनके कारण बारिश हो रही है।
भारी बारिश के करण 24 से अधिक सड़कों पर यातायात बाधित है, जो जिला मुख्यालय को विभिन्न गांवों व छोटे शहरों से जोड़ती हैं।