वाशिंगटन, 16 जून (आईएएनएस)। रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग-उन को अमेरिका आमंत्रित करेंगे, लेकिन यह निमंत्रण सरकारी भोज के लिए नहीं होगा।
समाचार संस्था पोलिटिको की खबर के मुताबिक, अरबपति व्यवसायी ट्रंप की यह टिप्पणी बुधवार को तब आई जब उन्होंने डेमोक्रेटिक पार्टी की अपनी प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन द्वारा अपनी आलोचना के लिए उपहास उड़ाया। किम से बात करने की ट्रंप की इच्छा को लेकर हिलेरी ने आलोचना की थी। ट्रंप ने पूर्व विदेश मंत्री को पूरी तरह से अनुभवहीन (रैंक एमेच्योर) करार दिया।
ट्रंप ने अटलांटा में एक रैली के दौरान समर्थकों से कहा, “वह इसे हमेशा से कर रही हैं और अब तक कर नहीं पाईं हैं।”
उन्होंने कहा, “बातचीत करने में गलत क्या है? और आप जानते हैं? इसे बातचीत शुरू करना कहा जाता है। यह बात शुरू करना है।”
हालांकि, ट्रंप का यह भी अंदाजा है कि ऐसी बैठक संभवत: कभी नहीं होगी।