दक्षिण कोरिया के दो संसद सदस्यों ने राष्ट्रीय खुफिया सेवा (एनआईएस) की संसदीय लेखा परीक्षा के लिए बंद दरवाजों के भीतर हुई बैठक में हिस्सा लेने के बाद यह आशंका जताई है।
स्थानीय मीडिया ने दोनों संसद सदस्यों के हवाले से कहा है कि गुप्तचर एजेंसी द्वारा जुटाए गए मानवीय एवं तकनीकी खुफिया जानकारियों के अनुसार, प्योंगयांग चौथा परमाणु परीक्षण करने की तैयारी कर रहा है।
इससे पहले उत्तर कोरिया 2006, 2009 और 2013 में परमाणु परीक्षण कर चुका है। उत्तर कोरिया ने दिसंबर, 2012 में तीन स्तरीय रॉकेट ‘उन्हा-3’ का परीक्षण करने के ठीक दो महीने बाद आखिरी बार परमाणु परीक्षण किया था। सियोल ने उन्हा-3 के प्रक्षेपास्त्र होने की आशंका व्यक्त की थी।