नई दिल्ली, 9 मई (आईएएनएस)। उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। भूकंप की रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 6.1 मापी गई।
भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-तजाकिस्तान सीमा के निकट था।
मौसम विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि किसी के हताहत होने या संपत्ति को किसी तरह के नुकसान की कोई सूचना नहीं है।
अधिकारी ने कहा कि जम्मू एवं कश्मीर, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली व एनसीआर में भूकंप के ‘मध्यम’ झटके महसूस किए गए।
श्रीनगर के मौसम विभाग के अधिकारी के अनुसार भूकंप के झटके घाटी व जम्मू क्षेत्र में महसूस किए गए। बहुत से जगहों पर लोग दहशत से अपने घरों, कार्यालयों से बाहर निकल आए।
उन्होंने कहा, “भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान-तजाकिस्तान क्षेत्र में 96 किमी गहराई में स्थित था।”
एक अधिकारी ने कहा कि पूरे हिमाचल प्रदेश में बुधवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे लोगों में दहशत पैदा हो गई।
मौसम विभाग के शिमला के एक अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, “भूकंप के झटके शाम करीब 4.11 बजे कुछ सेकेंड तक महसूस किए गए।”