लखनऊ, 4 मई (आईएएनएस)। देश के उर्दूभाषी युवकों के लिए एक अच्छी खबर है। उत्तर प्रदेश की अखिलेश यादव सरकार आईएएस-पीसीएस कोचिंग सेंटर शुरू करने जा रही है। मुख्यमंत्री ने सोमवार को इसका उद्घाटन किया।
उप्र उर्दू अकादमी के सौजन्य से स्थापित इस कोचिंग सेंटर का नाम रफीकुल मुल्क मुलायम सिंह यादव उर्दू आईएएस स्टडी सेंटर रखा गया है। इसका निदेशक पूर्व डीजीपी रिजवान अहमद को बनाया गया है।
उद्घाटन के मौके पर नगर विकास मंत्री आजम खां भी मौजूद रहे। इस संस्थान के लिए मुख्यमंत्री ने पिछले वित्तवर्ष में ही 150 करोड़ रुपये स्वीकृत किए थे। स्टडी सेंटर को सरकार की ओर से पारा में मोहान रोड पर एक भव्य भवन उपलब्ध कराया गया है, जहां जून से कोचिंग चलेगी।
यहां दाखिले के लिए चयनित अभ्यर्थियों को मुफ्त में शिक्षा, आवास, भोजन, लाइब्रेरी और अन्य आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी। यह संस्था आधुनिक उपकरणों से सुसज्जित होगी। दाखिले के इच्छुक अभ्यर्थियों को प्रवेश परीक्षा देनी होगी।
उप्र उर्दू अकादमी के चेयरमैन डॉ. नवाज देवबंदी ने कहा कि उर्दू से जुड़े हुए देशभर के युवकों को इस स्टडी सेंटर से भरपूर लाभ उठाना चाहिए। अभ्यर्थियों का चयन मेरिट के आधार पर होगा। उर्दूभाषी युवकों को सिविल सर्विसेज की दौड़ में शामिल करने के लिए उर्दू अकादमी का यह ऐतिहासिक प्रयास है।
उन्होंने उर्दूभाषी युवकों से अपील की है कि वे इस संस्था से जुड़कर ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं और एक नया कीर्तिमान स्थापित करें।