लखनऊ, 10 अप्रैल (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ व सूबे के अन्य हिस्सों में शुक्रवार सुबह तेज धूप है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान कई इलाकों में बारिश होने की संभावना जताई है।
राज्य के मौसम विभाग के निदेशक जे.पी. गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को मौसम साफ रहेगा। लेकिन 11 अप्रैल को बदली का असर दिखाई देगा और कुछ इलाकों में बूंदाबांदी हो सकती है। 13 से 15 अप्रैल के बीच भी बारिश होने के आसार हैं।
उन्होंने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ की वजह से वायुमंडल में कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से बारिश के आसार बन रहे हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने की संभावना है।
इसके अलावा वाराणसी में न्यूनतम तापमान 18 डिग्री, कानपुर में 19 डिग्री, गोरखपुर में 20 डिग्री और इलाहाबाद में 21.1 डिग्री सेल्सियस रहा।