कांगेस विधानमंडल दल के नेता प्रदीप माथुर ने पार्टी विधायक अजय राय पर प्रशासन द्वारा रासुका लगाए जाने की कड़ी निंदा की है। उन्होंने गुरुवार को कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगे घुटने टेक दिए हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में ‘जंगलराज’ है और हम इसकी निंदा करते हैं। माथुर ने कहा कि इस यात्रा में भाजपा के विधायक भी शामिल थे। उन विधायकों के खिलाफ कोई मामला क्यों दर्ज नहीं किया गया। लगता है कि सरकार तालिबानी रवैया अपना रही है। माथुर ने कहा कि पार्टी इस मुद्दे को लेकर जनता की अदालत में जाएगी।