बलिया के रहने वाले 2014 बैच के आईपीएस अफसर सुरेंद्र दास इस समय कानपुर में एसपी (सिटी) पूर्वी के पद पर थे। बुधवार की सुबह उन्होंने कैंट स्थित अपने सरकारी आवास में जहर खा लिया था। सर्वोदय नगर के रीजेंसी अस्पताल में आईपीएस सुरेंद्र की रविवार को मौत हो गई।
जानकारी मिली है कि सुरेंद्र कुमार ने पारिवारिक कलह के कारण आत्मघाती कदम उठाया। कलह के कारणों को लेकर अभी भी छानबीन की जा रही है। फोरेंसिक टीम ने उनके बेडरूम से उल्टी के सैंपल लिए थे, जिन्हें जांच के लिए लैब भेजा गया है। अभी जांच का खुलासा नहीं हो सका है। उनकी पत्नी रवीना खुद डॉक्टर हैं।
पति के जहर खाने के बाद डॉ. रवीना ने उन्हें उल्टियां भी कराईं, ताकि जहर का असर कम हो सके। जब उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ तो पत्नी उन्हें अस्पताल ले गई थीं।