आजमगढ़, 6 अगस्त (आईएएनएस)। उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ जिले में गुरुवार सुबह एक कार ने सड़क किनारे खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इस दुर्घटना में एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि कार सवार कुछ लोग सुबह मिर्जापुर स्थित मैहर देवी मंदिर के दर्शन करने के बाद फैजाबाद जा रहे थे। इनकी कार ने आजमगढ़-जौनपुर मार्ग पर बरदह थाने के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक को पीछे से टक्कर मार दी।
पुलिस के मुताबिक, कार की गति काफी तेज थी, जिस कारण कार अनियंत्रित होकर ट्रक से जा टकराई। इस हादसे में कार सवार रवीन्द्र, रंगीला और राजेश की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि जितेंद्र घायल हो गया।
घायल जितेंद्र की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बारे में संबंधित लोगों के परिजनों को अवगत करा दिया गया है।