थाना सेक्टर-20 के प्रभारी निरीक्षक अनिल प्रताप सिंह ने बताया, “एमिटी युनिवर्सिटी से बीटेक की पढ़ाई कर रहा छात्र विवेक साई निवासी हैदराबाद बीती रात को सेक्टर-18 में अपने दोस्तों के साथ घूमने आया था। खाना खाने के बाद वह सेक्टर-18 में पैदल जा रहा था। तभी एक अज्ञात होंडा कार चालक ने तेजी व लापरवाही से वाहन चलाते हुए उसे टक्कर मार दिया।”
उन्होंने कहा, “छात्र कार में फंस कर 200 मीटर तक घिसटता चला गया। गंभीर हालत में उसे नोएडा के कैलाश अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।”
वहीं वारदात को अंजाम देकर होंडा सिटी कार सहित भाग रहे चालक की टक्कर इनोवा कार से हो गई। लोगों ने मौके पर आरोपी चालक को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। आरोपी शराब के नशे में धुत था और खुद को एचसीएल का इंजीनियर बताया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।