Sunday , 19 May 2024

ब्रेकिंग न्यूज़
Home » भारत » उप्र : एनडीए परीक्षा 82 केंद्रों पर रविवार को होगी

उप्र : एनडीए परीक्षा 82 केंद्रों पर रविवार को होगी

पहली पाली में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक परीक्षा होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के मुताबिक, करीब 40 हजार छात्र इस परीक्षा में शामिल होंगे।

परीक्षा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए लखनऊ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने विभाग के राजपत्रित अधिकारियों की तैनाती कर दी है। परीक्षा की ड्यूटी में नियुक्त मजिस्ट्रेट यह सुनिश्चित करेंगे कि संवेदनशील सामग्री परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पूर्व प्रत्येक दशा में केंद्र व्यवस्थापक को उपलब्ध हो जाए।

वहीं, अफसरों को निर्देश दिए गए हैं कि परीक्षा केंद्र पर किसी भी परीक्षार्थी के पास अवैध सामग्री तथा मोबाइल फोन आदि न हो। परीक्षा विधिवत संपन्न कराने की संपूर्ण व्यवस्था के प्रभारी अपर जिला मजिस्ट्रेट (प्रशासन) होंगे जो समन्वयक का कार्य भी करेंगे।

इन जगहों पर हैं परीक्षा :

लोक सेवा आयोग परीक्षा भवन अलीगंज, राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज, राजकीय इंटर कॉलेज हुसैनाबाद, अग्रसेन इंटर कॉलेज चैक, हीरालाल यादव बालिका इंटर कॉलेज सरोजिनी नगर, जगन्नाथ प्रसाद साहू इंटर कॉलेज मेंहदीगंज, अमीरुद्दौला इस्लामिया इंटर कॉलेज, अमीनाबाद इंटर कॉलेज, गुरु नानक गर्ल्स इंटर कॉलेज चंदर नगर आलमबाग, लखनऊ मांटेसरी इंटर कॉलेज सदर, एमकेएसडी इंटर कॉलेज निशातगंज, एपी सेन मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज, बप्पा श्रीनारायण वोकेशनल गर्ल्स इंटर कॉलेज, बाबा ठाकुरदास इंटर कॉलेज घसियारी मंडी, शशि भूषण बालिका इंटर कॉलेज बासमंडी।

उप्र : एनडीए परीक्षा 82 केंद्रों पर रविवार को होगी Reviewed by on . पहली पाली में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक परीक्षा होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के मुताबिक, करीब 40 हजार छात्र इस पहली पाली में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक तथा दूसरी पाली दोपहर 2 बजे से 4.30 बजे तक परीक्षा होगी। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के मुताबिक, करीब 40 हजार छात्र इस Rating:
scroll to top