मामला आलापुर थाना क्षेत्र के सतरही गांव का है जहां सुबह अचानक विद्युत स्पर्श से ट्रांसफार्मर पर राष्ट्रीय पक्षी मोर झुलस गया और उसकी मौत हो गई। ग्रामीणों ने विभाग के कर्मचारियों को सूचना दिया लेकिन 10 घंटे तक कोई जिम्मेदार कर्मचारी नहीं पहुंचा। इस संबंध में एडीओ आनंद मौर्या ने बताया कि मामले की जानकारी कर्मचारियों को दी गई।
तहसीलदार अवधेश चौहान के निर्देश पर हरकत में आए विद्युत कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर ट्रांसफार्मर से राष्ट्रीय पक्षी के शव को उतरवाया।