एंटी करप्शन टीम के साथ चकबंदी कार्यालय के कर्मचारियों ने जमकर हाथापाई की। कर्मचारियों ने एंटी करप्शन टीम के कब्जे से किसी तरह लेखपाल व कानूनगो को छुड़ाने का काफी प्रयास किया। लेकिन, वे अपने मंसूबे में कामयाब नहीं हो पाए।
बताया जा रहा है कि बिरनो थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव निवासी शिकायतकर्ता दिवाकर पांडेय ने वाराणसी में एंटी करप्शन कार्यालय के अधिकारियों से कानूनगो व लेखपाल के खिलाफ लिखित शिकायत की थी।
टीम ने दिवाकर पांडेय को 30 जून का समय दिया था। एंटी करप्शन के वरिष्ठ निरीक्षक राम सागर के नेतृत्व में टीम ने जिलाधिकारी को इसकी जानकारी देने के बाद दिवाकर पांडेय ने कानूनगो व लेखपाल को केमिकल लगे पांच-पांच सौ के दस नोट (ढाई-ढाई हजार रुपये) दोनों कर्मचारियों को पैमाइश के लिए दिए।
काश्तकार ने जैसे ही चकबंदी कर्मियों को रिश्वत का नोट उनके हाथ में दिया, मौके पर एंटी करप्शन टीम ने चकबंदी कानूनगो व लेखपाल को रंगे हाथ पकड़कर दोनों का हाथ धुलवाया तो लाल हो गया।
टीम दोनों कर्मचारियों को रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार कर कोतवाली ले आई, जहां से उन्हें वाराणसी ले जाया गया।